पिछले 3 सालों में सुंदरनगर शहर में हुई इतनी सड़क दुर्घटनाएं, हादसों के ग्राफ में कमी
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी के सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र में पिछले 3 वर्ष में 50 दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हुए हैं. जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई तो कई लोग घायल हुए. हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण नशे में वाहन चलाना और लापरवाही रहा है, लेकिन धीरे-धीरे अब इन हादसों के ग्राफ में कमी आ रही है. हादसों में कमी का कारण शहर में हाईवे पर डिवाइडर लगने के साथ हाईवे के साथ बने फुटफाथ हैं. जिस कारण लोग फुटपाथ पर चल रहे हैं. इसके साथ ही सुंदरनगर शहर के ललित चौक पर ओवरहेड ब्रिज और विश्रामगृह चौक पर भूमिगत मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे भी आने वाले समय में हादसों पर और लगाम लगेगी.