इस कारीगर ने मिट्टी के पुतलों में डाली 'जान', देखने वाले रह जाते हैं हैरान - सिरमौर में मिट्टी कारोबार
🎬 Watch Now: Feature Video
कई साल पहले मिट्टी के बर्तन लोगों के जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे आज इस हाईटेक जमाने में मिट्टी का सामान मिट्टी हो गया है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में खुले आसमान के नीचे कारोबारी मोहम्मद क्लीम और रिजवान ने मिट्टी की अलग ही दुनिया बसा रखी है.