VIDEO: पीस मील वर्करों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे कर्मचारी
🎬 Watch Now: Feature Video
नाहन: 20 दिनों से जारी पीस मील कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल अब समाप्त हो गई है. जयराम सरकार की ओर से परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा बीओडी की मीटिंग (BOD meeting in shimla) में पीस मिल कर्मियों को (Piece meal workers strike over) अनुबंध में लाने की मांग स्वीकार कर ली गई है. लिहाजा जिला सिरमौर में भी सभी पीस मील कर्मी वर्कशॉप में काम पर लौट आए हैं. नाहन स्थित वर्कशॉप में (HRTC Workshop Nahan) पीस मील कर्मचारी औजार लेकर बसों को दुरुस्त (Piece meal workers strike Himachal) करने में जुट गए है. रविवार को टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे सभी पीस मील कर्मियों का जिला सिरमौर टेक्निकल यूनियन सहित समस्त संगठनों व यूनियन द्वारा वर्कशॉप में स्वागत किया गया, जिसके बाद सभी ने अपना कार्य शुरू किया.