thumbnail

VIDEO: नाहन में पहाड़ी सांस्कृतिक उत्सव 2021 का आयोजन

By

Published : Nov 27, 2021, 10:23 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पहाड़ी सांस्कृतिक उत्सव 2021(pahari cultural festival in nahan) का आयोजन किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव(azadi ka amrit mahotsav) के तहत एसएफडीए हॉल में शुक्रवार देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम(dc sirmaur ram kumar gautam) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल(zilla parishad president seema kanyal) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार(ministry of culture government of india) द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न सांस्कृतिक दलों सहित अन्य कलाकारों ने पहाड़ी संस्कृति की झलक(glimpses of pahari culture) पेश करते हुए एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में कलाकारों ने लोक गीत, नृत्य व खेलटू करियाला आदि पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. खासकर चकरेड़ा तलवार नृत्य समूह मशवाड़ द्वारा कुसेणु की प्रस्तुति, बाउनल सांस्कृतिक दल, जौनसारी लोक नृत्य व दीप खदराई के गायन ने पंडाल में मौजूद लोगों की खूब वाहवाही लूटी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.