भारत-चीन तनाव: 26/11 के हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया से खास बातचीत - China caret and stick policy India
🎬 Watch Now: Feature Video
एलएसी पर चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते भी चीन की पूरी दुनिया में फजीहत हुई है. चीन और भारत दोनों के लिए. इन सब बिंदुओं पर ईटीवी भारत ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया से खास बातचीत की.