हिमाचल की 13वीं विधानसभा में 140 सिटिंग, पूछे गए 10513 सवाल, 69 बिल भी पारित - SHIMLA NEWS HINDI
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल के संसदीय इतिहास में शनिवार को एक और अध्याय जुड़ा. तेरहवीं विधानसभा का आखिरी सेशन संपन्न हुआ. पांच साल में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कुल 140 सेशन आयोजित हुए. इस दौरान 10513 सवाल पूछे गए. कुल 69 बिल पास किए गए. इस मानसून सत्र में चार बैठकें आयोजित की गई. सदन की कार्यवाही इन चार बैठकों के दौरान कुल 22 घंटे 50 मिनट तक चली. सत्र की HP Vidhan sabha Monsoon session concludes समाप्ति पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने मीडिया से चर्चा में बताया कि पांच साल में 13वीं विधानसभा की कुल 140 सिटिंग हुईं. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वर्ष 2020 का शीतकालीन सत्र स्थगित करना पड़ा था. फिर भी इस विधानसभा ने 140 सिटिंग हुई. यदि सवालों की बात की जाए तो पांच साल में सदन में 10513 सूचनाएं सवालों के तौर पर आई थीं. इनमें से 7414 तारांकित तथा 3099 अतारांकित प्रश्न मिले थे.