दसवीं के परिणाम में देरी, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठाए सवाल - Himachal hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (Himachal Government Teachers Association) के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षाओं का अभी तक परिणाम (Himachal Board 10th result) नहीं आया है, जबकि दसवीं की परीक्षा का परिणाम मई के पहले सप्ताह में आ जाता था. लेकिन अब मई का महीना खत्म होने को है और परीक्षा परिणाम का कोई अता पता नहीं. उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में देरी होने का कारण बोर्ड की परीक्षा का मूल्यांकन घरों में ही किया जाना है. लेकिन घरों पर कैसे उत्तर पुस्तिकाएं चैक हो रही हैं, ये कोई नहीं जानता. ऐसे में परीक्षा मूल्यांकन पर सवाल खड़े होना लाजमी है.