अलविदा 2019: हिमाचल में लंबा रहा मानसून, बरसात से 1,479 करोड़ का हुआ नुकसान - बर्फबारी से हिमाचल को घाटा 2019
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल में साल 2019 में जहां अच्छी बर्फबारी हुई. वहीं इस साल मानसून ने कई सालों के रिकॉर्ड भी तोड़े. प्रदेश में 37 साल बाद मानसून का लंबा स्पेल चला. मानसून में 1,479 करोड़ का नुकसान हुआ है और इस दौरान प्राकृतिक आपदाओं से 81 लोगों की जाने भी गई है