VIDEO: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, उपचुनाव में जीत का किया दावा - हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उपचुनावों में सभी सीटों पर भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि मतदान से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है और भाजपा पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के उस आरोप को भी खारिज कर दिया, जिसमें कांग्रेस ने अधिकतम संस्थानों पर सरकार का दबाव होने का आरोप लगाया था. सुरेश कश्यप ने कहा कि जयराम ठाकुर कर्मचारियों की हितैषी सरकार है. कर्मचारी प्रदेश की विकास की रीड की हड्डी साबित हुए हैं. इसलिए भाजपा कर्मचारी हितों और कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति हमेशा सकारात्मक रुख अपनाकर कार्य करती है. सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा कर्मचारियों की पुरानी मांगें पूरा करने के लिए सदैव सजग रहती है.