बेदर्द अफसरशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी - electercity board
🎬 Watch Now: Feature Video
सुंदरनगर: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में लगता है प्रशासन की बागडोर या तो बेलगाम हो गई है या फिर भावनाओं की शून्यता को पार कर चुकी है. यहां बिजली विभाग के अधिकारियों ने गर्मी के मौसम में एक दिव्यांग महिला के कंधों पर बिजली बिल के भुगतान की राशि को जमा करने की जिम्मेदारी सौंप दी. महिला बिल की राशि को न गिन सकती है न लिख सकती है. इसलिए उसकी बेटी जहां कैश गिनने में मदद कर रही है. वहीं, दिव्यांग पति बिल जमा करवाने आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाकर मदद कर रहा है.
Last Updated : May 21, 2020, 5:37 PM IST