VIDEO: जन्मदिन पर मां बगलामुखी के दरबार पहुंचे गोविंदा - Shakti peeth of Himachal
🎬 Watch Now: Feature Video
कांगड़ा: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा माता बगलामुखी के दरबार पहुंचकर मां की विधिवत पूजा अर्चना की. अपने जन्मदिन के मौके पर गोविंदा अपनी धर्मपत्नी सुनीता के साथ (Govinda reached Mata Baglamukhi Temple) विशेष रूप से माता बगलामुखी के दरबार पहुंचे. इस दौरान गोविंदा ने परिवार की सुख शांति के लिए मंदिर परिसर में हवन यज्ञ में भी भाग लिया. गोविंदा की मंदिर के पुजारी वर्ग ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई. गोविंदा के मंदिर परिसर में पहुंचने की सूचना पाकर सैकड़ों की तादात में उनके प्रशंसक भी मां चिंतपूर्णी के (Mata Baglamukhi Temple Himachal) दरबार पहुंच गए. जहां एक ओर प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी, वहीं केक काटकर गोविंदा ने अपना बर्थडे भी मनाया. इस दौरान गोविंद ने अपने प्रशंसकों को नाराज नहीं किया. अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली और साथ डांस भी किया. सुपरस्टार गोविंदा साल में एक (Govinda celebrated birthday at KANGRA) या दो बार अनिवार्य रूप से माता के दरबार पहुंचते हैं और परिवार समेत माता बगलामुखी की पूजा अर्चना करते हैं.