हिमाचल प्रदेश: 2020 के अंतिम महीने में गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी - Gas cylinder prices in kullu
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10063862-thumbnail-3x2-gas.jpg)
कुल्लू: देश भर में जहां केंद्र सरकार महिलाओं को आसानी से रसोई चलाने के लिए कई योजनाओं के तहत गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है. वहीं, दिसबंर माह में ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की वृद्धि हुई है. कोरोना काल में अचानक सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि से लोगों की रसोई का भी बजट गड़बड़ा गया है. जिला कुल्लू के बाजारों में जहां सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं. वहीं, गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों ने लोगों को झटका दिया है. जिला कुल्लू में 14 गैस एजेंसियां कार्य कर रही हैं और डेढ़ लाख उपभोक्ता गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं. कोरोना काल में हुए नुकसान से अभी तक लोग उबर भी नहीं पाए हैं और ऐसे में गैस कम्पनियों के द्वारा दिसबंर माह में दो बार सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.