VIDEO: हमीरपुर के टकरु गांव में भीषण अग्निकांड - Takru village Fire news
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर (gram panchayat gwalpathar fire) के तहत आने वाले टकरु गांव में (FIRE INCIDENT IN HAMIRPUR) मंगलवार देर शाम हुए भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के आशियाने जल गए. आगजनी में परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने आग को नियंत्रित करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन घर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है. जानकारी के अनुसार सुरजीत व सतीश के मकानों में अचानक आग लग गई. आगजनी (Fire incident in Takru village) में दोनों परिवारों का सारा घर जलकर राख हो गया है. हालांकि गनीमत रही कि आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, परंतु घर का सारा समान पूरी तरह से जल गया है और घर भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.