सोलन के 'लाल सोने' की लाली का देशभर में कमाल, मुंह मांगे दाम से किसान हो रहे मालामाल - price of tomato
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन: जिला सोलन को टमाटर के लिए देशभर में पहचाना जाता है. इन दिनों प्रदेश के ऊपरी इलाकों में सेब का सीजन तो वहीं निचले क्षेत्रों में लाल सोना यानी टमाटर का सीजन है. हिमाचल के टमाटर की इन दिनों प्रदेश के बाहरी राज्यों में मांग बढ़ी है, जिसके कारण किसानों को इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं.