फाग मेला: देव धुनों पर थिरकते देवता गण - रामपुर में फाग मेले का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के दौर में गानों की धूने पर तो आपने सभी को नाचते हुए देखा था, लेकिन हिमाचल की लोक धुनों में वो शक्ति है जो देवी देवताओं को भी नाचने पर मजबूर कर देती है. इस का जीता जागता उदाहरण है फाग मेला.