बिलासपुर में न तो भगवान बस पाए और न ही इंसान, 12 पौराणिक मंदिरों की होनी है पुर्नस्थापना - bilaspur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: जिला बिलासपुर शहर जहां पर न भगवान बस पाए और न ही लोग. बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में जलमग्न ऐतिहासिक मंदिर पिछले कई दशकों से अस्तित्व की जंग लड़ते-लड़ते टूट कर खत्म हो रहे हैं. मंदिरों के पुर्नस्थापना की तमाम योजनाएं धरी की धरी रह गई और महज सर्वेक्षण तक ही सिमटी रहीं. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों के तहत बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में जलमग्र 12 पौराणिक मंदिरों की पुर्नस्थापना टॉप प्रायोरिटी है. हालांकि इसके लिए काफी पहले से प्रयास चल रहे हैं. वर्ष 2009 में एक सर्वे भी हुआ था, लेकिन शायद उसके बाद योजना सिरे नहीं चढ़ सकीं. अब इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए कोशिश शुरू हुई है.