VIDEO: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का समापन - प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का मंगलवार को आधिकारिक तौर पर समापन हो गया है. राधा अष्टमी पर्व पर मणिमहेश डल झील में हुए शाही स्नान में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. मंगलवार दोपहर बाद तीन बजकर तीन मिनट पर शाही स्नान संपन्न हुआ. लिहाजा स्नान का शुभ मूर्हत समाप्त होने के साथ ही यात्रा भी आधिकारिक तौर पर संपन्न हो गई है. मणिमहेश यात्रा को इस वर्ष भी वैश्विक कोरोना महामारी के चलते सांकेतिक रूप से ही मनाया गया. राधा अष्टमी के पावन मौके पर सदियों से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन करने के लिए संचूई के शिव चेलों के अलावा दशनाम छड़ी और पड़ोसी राज्य जम्मू कश्मीर के भद्रवाह की छड़ियां डल झील पर एक साथ पहुंचे. इससे पहले संचूई के शिव चेले डल तोड़ने की परंपरा को निभाया.