'संन्यास' पर सियासी घमासान: कौल सिंह Vs खुशाल सिंह ठाकुर - खुशाल सिंह का पलटवार
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार चरम पर पहुंच गया है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनावी रैलियों में भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता कौल सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को उन्हीं की गृह पंचायत में नहीं हराया तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. वहीं, अब कौल सिंह के बयान पर मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. चुनाव प्रचार के दौरान खुशाल सिंह ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर चुटकुले मारने में माहिर हैं और वे पहले भी राजनीति से संन्यास लेने की बात कह चुके हैं. द्रंग की जनता के सहयोग से इस बार वह मंडी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर का संन्यास करवाकर ही रहेंगे.