6 दशक बाद भी विस्थापन का दंश झेल रहे भाखड़ा विस्थापित, अब HC से बंधी आखिरी आस - भाखड़ा विस्थापितों की परेशानी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: भाखड़ा बांध बने करीब 56 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन भाखड़ा विस्थापित 6 दशकों के बाद भी सही तरीके के बसाव को तरस रहे हैं. 56 साल बीत जाने के बाद भी लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. लोग अपनी फरियाद लेकर बीबीएमबी के टोहाना दफ्तर में जाकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन आज तक उनके मसलों के समाधान के लिए सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया.