thumbnail

VIDEO: हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैल रहा साइबर अपराध!

By

Published : Oct 28, 2021, 9:37 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से पैर पसार रहा है. जागरूकता अभियान के बाद भी लोग शातिरों के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो हिमाचल प्रदेश में इस साल फाइनेंशियल ठगी के मामले बढ़े हैं. जनवरी 2021 से लेकर 23 अक्टूबर 2021 तक 4374 मामले ठगी के दर्ज हुए हैं. जिसमें फाइनेंशियल फ्रॉड के 1679 मामले हैं. सोशल नेटवर्किंग के 1453, अन्य शिकायत 1102, मोबाइल गुम होने के 140 मामले सामने आए हैं. जबकि जनवरी में 364 शिकायत दर्ज हुई. फरवरी में 347 और मार्च में 402 शिकायत दर्ज हुई. जानकारी के अनुसार अप्रैल में 399, मई में 573, जून में 322, जुलाई में 514, अगस्त में 561, सितंबर में 557 और 23 अक्टूबर तक 335 मामले दर्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.