गोबर से धूप-अगरबत्ती बनाकर आत्मनिर्भर हो रहीं हिमाचल की महिलाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मशाला: आर्थिक आत्मनिर्भरता और पारिवारिक विकास का सपना देखने वाली महिलाओं की अब गांव-कस्बों में कमी नहीं हैं. ऐसे में उन्हें घरद्वार पर ही अपनी आजीविका के साधन मिल जाए तो क्या कहने. महिलाओं के सपनों को पूरा करने के लिए कांगड़ा के देहरा विकास खंड ने राष्ट्रीय आजीविका योजना के तहत पहल की है. यहां महिलाएं गाय के गोबर से धूप और अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग ले रही हैं. देहरा की सिद्धि विनायक गौ सेवा समिति ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले दो महिलाओं को गोबर से धूप और अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी. वर्तमान में स्वयं सहायता समूहों की 20 से ज्यादा महिला सदस्य प्रशिक्षित होकर इस कार्य में जुटी हैं. आने वाले दिनों में इन महिलाओं की मेहनत इंटरनेट के जरिये भी घर-घर पहुंचाने की तैयारी है.