वीडियोः पांवटा साहिब में इस बार लोकल वाली वोकल दिवाली - diawali in paonta
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब में दिवाली के पर्व को लेकर बाजार में लोग खरीदारी के पहुंच रहे हैं. इस बार स्वदेशी दिवाली मनाने को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. बाजार में इस बार की दिवाली पर स्वदेशी दियों और अन्य साजो-सामान की डिमांड है और लोगों चीन में बने सामान से दूरी बना रहे हैं. इस बार के कारोबार से कुम्हार खुश हैं और उन्होंने अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई है.