CM Jairam on Bomb Threat: CM जयराम ने बताया मिली थी रिज को बम से उड़ाने की धमकी
🎬 Watch Now: Feature Video
नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजधानी शिमला को दहलाने की साजिश रचने और रिज मैदान (CM Jairam on Bomb Threat) को बम से उड़ाने की धमकी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि धमकी का अलर्ट बहुत ही विश्वसनीय सूत्रों से आया था. उन्होंने कहा कि यह अलर्ट देर शाम हमारे पास पहुंचा था. जिसके बाद प्रशासन (Shimla Bomb Blast Threat) से जल्द से जल्द रिज मैदान को खाली करवाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए चंडी मंदिर से बम डिफ्यूज स्क्वायड टीम भी बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान रिज को जल्द से जल्द खाली करवाना प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती (Security in Himachal after Bomb Threat) रही. लेकिन प्रशासन ने बहुत ही संयम और बेहतर तरीके से पूरी स्थिति को संभाला और निश्चित समय के अंदर रिज मैदान को खाली भी करवाया.