बर्फबारी से गुलजार हुआ हिमाचल, पर्यटकों ने उड़ाई मौज - मंडी में बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: 2020 के जाते-जाते हिमाचल की चोटियां बर्फबारी से खिल ऊठी हैं. हिमाचल के कई स्थानों पर रविवार देर रात हुई बर्फबारी से पूरा हिमाचल बर्फ की सफेदी में नहा गया है. शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, मंडी, कुल्लू, मनाली में हुई बर्फबारी से हिमाचल के पहाड़ चांदी की तरह चमक रहे हैं. बर्फबारी के इंतजार में कई दिनों से पर्यटक शिमला समेत कई जगहों पर डेरा डाले हुए थे. रविवार देर रात हुई बर्फबारी से पर्यटकों के दिल की मुराद पुरी हो गई. सोमवार सुबह कई पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए नजर आए