एक किडनी के साथ पैदा हुए सार्थक तक पहुंची मदद, मां ने किया ETV BHARAT का धन्यवाद - sirmaur sarthak family
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरमौर के पातलियो गांव के सार्थक के परिवार का दर्द ईटीवी भारत सबके सामने लेकर आया. इस पर प्रदेश की मशहूर हस्तियां नाटी किंग कुलदीप शर्मा और धावक सुनील शर्मा इस गरीब परिवार की मदद के लिए सामने आए. इसके लिए अब सार्थक के परिवार ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.