कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद परिजनों ने मोड़ा मुंह, मोक्ष धाम में 65 कलश कर रहे इंतजार - कनलोग मोक्ष धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
हिंदू रीति-रिवाज में अस्थियों का नदियों में विसर्जन करने का बड़ा महत्व है. लेकिन कोरोना के चलते लोग आस्थियों को लेने के लिए मोक्ष धाम नहीं जा रहे हैं. राजधानी शिमला के कनलोग मोक्ष धाम के लॉकर में 65 लोगों के अस्थियों के कलश रखे हुए हैं. फोन करने के बाद भी परिजनों मृतकों की अस्थियां लेने के लिए नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब मोक्ष धाम इस अस्थियों के सामूहिक विसर्जन की तैयारी कर रहा है.