रहस्य: हादसों से बचाते हैं 'नंबर प्लेट वाले देवता'!
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी के करसोग में इस देवता को लोग वनशीरा देवता के नाम से जानते ही नहीं बल्कि पूरी शिद्दत से मानते भी हैं. हादसों से बचने के लिए यहां वनशीरा देवता के भक्त उन्हें भेंट में नंबर प्लेट और गाड़ियों के टूटे फूटे पुर्जे चढ़ाते हैं.