रोहतांग दर्रा पार करते हुए गई हैं कई लोगों की जान, अटल टनल से राहगीरों को मिलेगी मदद - हिमाचल प्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जिला लाहौल को कुल्लू से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा अब किसी भी मजबूर राहगीर की जान नहीं ले पाएगा. सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी होने से रोहतांग दर्रा बर्फ का समुद्र बन जाता था. जगह-जगह हिमखंड गिरे होते थे जिससे राहगीरों की राहें मुश्किल हो जाती थीं, लेकिन बर्फ का पहाड़ लांघते हुए अब किसी की सांसें ठंडी नहीं होंगी. अटल टनल के बन जाने से सबसे ज्यादा राहत रोहतांग दर्रे के राहगीरों को ही मिलेगी.
Last Updated : Nov 1, 2020, 12:18 PM IST