कौन सा पिता अपने बेटे को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहता - धूमल - former CM of himachal pradesh prem kumar dhumal
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: प्रो. प्रेम कुमार धूमल पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं. उनके दोनों कार्यकाल में भाजपा ने सत्ता के पांच साल पूरे किए. एक बार गठबंधन के साथ और एक बार पूर्ण बहुमत के साथ. वे हमीरपुर से सांसद रह चुके हैं. वे नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं और हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. मतलब उन्हें सभी तरह का अनुभव प्राप्त है. प्रो. धूमल की छवि गंभीर और अध्ययनशील राजनेता की मानी जाती है. प्रोफेसर धूमल एक गर्वित पिता भी हैं और उनके पुत्र अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. ठाकुर के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ खेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है. ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए प्रो. धूमल ने अपने नए-पुराने कई अनुभवों को साझा किया और अपनी भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. आप भी इस रोचक बातचीत को सुनिए..