देवभूमि में लॉकडाउन में भी बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, आंकड़ों पर एक नजर
देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. हैरानी की बात यह है कि हिमाचल में लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले में तेजी देखी गई है. महिला आयोग के मुताबिक प्रदेश में महिलाओं के साथ हुई घरेलू हिंसा के मामलों में 30 से 40 फीसदी इजाफा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान आयोग ने महिलाओं की मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया था, ताकि पीड़ित महिलाओं की शिकायत आयोग के पास पहुंच सके. बावजूद इसके प्रदेश में कोरोना काल में घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जो चिंता का विषय है. लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के साथ मारपीट के साथ-साथ शारिरिक और मानसिक प्रताड़ना की घटना भी सामने आई है.