विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी: जेष्ठ मंगलवार को माता के दरबार में भक्तों की रही भीड़

By

Published : Dec 21, 2021, 8:00 PM IST

thumbnail
हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में जेष्ठ मंगलवार को काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और (Devotees visit Shaktipeeth Jawalamukhi) मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के आगे शीश नवाया. इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर किसी मूर्ति की पूजा नहीं होती है बल्कि पृथ्वी के गर्भ से निकल रही नौ ज्वालाओं की पूजा होती है. जम्मू कश्मीर से आईं पूनम का कहना है कि (Devotees visit Shaktipeeth Jawalamukhi) मां ज्वाला की अखंड ज्योति साक्षात रूप में मां के रूप में विराजमान हैं. उन्होंने बताया कि वह 32 वर्षों से ज्वालामुखी आ रही हैं. वहीं, मंदिर के पुजारी कपिल शर्मा बताते हैं कि जेष्ठ मंगलवार को मां ज्वाला के दर्शनों के लिए भारी संख्या में (Devotees visit Shaktipeeth Jawalamukhi) श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर से भी श्रद्धालुओं का जत्था मां के दरबार में शीश नवाने पहुंचा. उन्होंने कहा कि मंदिर अधिकारी दीनानाथ यादव के नेतृत्व में मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.