मंडी में दो ठाकुर आमने-सामने: सीएम जयराम और कौल सिंह के बीच वार-पलटवार - सीएम जयराम और कौल सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) से पहले मंडी में एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. सीएम के गृह जिले में दो ठाकुर (सीएम जयराम ठाकुर और कौल सिंह ठाकुर) एक बार फिर से आमने सामने आ गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे (CM Jairam on kaul singh) के दौरान (5 फरवरी) वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर कौल सिंह पर जुबानी हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर झूठ बोलने में माहिर हैं और झूठ में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. वहीं, सीएम के बयान पर कौल सिंह ने पलटवार किया है. कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंडी दौरे के दौरान की गई टिप्पणी पर पलटवार (Kaul Singh attacks CM Jairam) किया. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी भाषा पर कंट्रोल रखने की नसीहत दी है.