चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में लगाए चौके-छक्के - himchal assembly elections
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैली के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं. ऐसे में शुक्रवार शाम को समय बिलासपुर शहर में पहुंचे बिलासपुर शहर में पहुंचने के दौरान उन्होंने बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान का दौरा भी किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट मैदान में खूब चौके छक्के भी लगाए. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने ग्लव्स पहनकर और क्रिकेट बैट पकड़कर बैटिंग करने से अपने आप को नहीं रोक पाए. दूसरी ओर अनुराग ठाकुर ने बैटिंग करते हुए खिलाड़ियों को यहां पर प्रशिक्षण भी दिया. बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. वहीं, क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट पर अपना बेहतर प्रदर्शन भी किया है. अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं, हिमाचल में क्रिकेट को जन्म देने के लिए अनुराग सिंह ठाकुर का मुख्य रूप माना जाता है. वहीं, धर्मशाला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान भी अनुराग सिंह ठाकुर की ही देन है. वहीं, बिलासपुर का क्रिकेट खेल मैदान में विभिन्न फॉर्मेट पर क्रिकेट मैच खेले जाते हैं. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST