रामपुर में दुकान में लगी आग, देखें फिर क्या हुआ.. - रामपुर की ताजा खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर: बुधवार सुबह मुख्य बाजार में एक मकान में आग लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक यह तीन मंजिल मकान अंकित बंसल का है .ग्राउंड फ्लोअर अंकित बंसल की कपड़े और प्लास्टिक सामान की दुकान है, जिसका पूरा सामान आग की भेंट चढ़कर राख हो गया. बता दें कि पहली और दूसरी मंजिल में अंकित बंसल का परिवार रहता है. मिली जानकारी के मुताबिक यह आग आज सुबह करीब 8:15 बजे लगी और पूरे बाजार में धुआं ही धुआं हो गया. रामपुर अग्निशमन विभाग सूचना मिलते पहुंचा और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया था रामपुर पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से इस घर के परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस आगजनी की घटना में कितना नुकसान हुआ है उस का जायजा लिया जा रहा और आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.