भोरंज में हर घर नल योजना पर उठे सवाल, मतदाता बोले: महंगाई-बेरोजगारी दूर करने में नाकाम रही सरकार - मुद्दे की बात
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं इस बार चुनावी मुद्दा हैं. यहां पर बस स्टैंड, सड़क सुविधा तथा अस्पताल का मुद्दा फिर चर्चा में है. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी लोगों में यहां पर आक्रोश है. भोरंज विधानसभा क्षेत्र में हर घर नल की योजना भी सवालों के घेरे में है. ईटीवी भारत की टीम ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों की बात जानी. यहां कि महिला मतदाताओं का कहना है कि सरकार ने अपनी तरफ से बेहतर काम किया है, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे की वजह से वह परेशान हैं. वहीं, पुरानी पेंशन बहाली और अग्निपथ भर्ती भेजना पर भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल. स्थानीय मतदाताओं का भी यह कहना है कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार ढंग से कार्य नहीं कर पाई है. जबकि हर घर नल का दावा भी फेल हुआ है. देखिए ये खास रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST