पीएम मोदी का फोन, चुनावी मैदान से हटने के सवाल पर कृपाल परमार मौन - कृपाल परमार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16862076-thumbnail-3x2-u.jpg)
किसी रूठे को मनाना हो तो एक फोन कॉल भी काम आ जाती है. अगर ये फोन कॉल दुनिया की सबसे बड़ी सियासी पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेता की हो तो कहने ही क्या, लेकिन हिमाचल में कुछ ऐसा हुआ कि बागी होकर चुनाव लड़ रहे कृपाल परमार पीएम मोदी के फोन से भी नहीं माने. कृपाल परमार कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं. पार्टी में अनदेखी से नाराज कृपाल परमार को इस बार टिकट न मिला तो वे बागी होकर चुनावी रण में कूद गए. भाजपा को इसके अलावा भी अन्य सीटों पर बागियों की बाधा झेलनी पड़ रही है. क्या भाजपा का मिशन रिपीट और रिवाज बदलने का दावा पूरा होगा या फिर बागियों की बाधा विक्ट्री के सपने को चूर-चूर कर देगी ? इस पर देखिए ईटीवी भारत हिमाचल के ब्यूरोचीफ रजनीश शर्मा का राजनीतिक विश्लेषण.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST