सत्ता के फाइनल में क्या रंग दिखाएगी आज होने वाली पीएम मोदी की दो फाइनल रैलियां - राजनीतिक विश्लेषण
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल में सत्ता के फाइनल में पीएम नरेंद्र मोदी की आज होने वाली दो फाइनल रैलियां क्या रंग दिखाएगी? इस चुनाव में हिमाचल को अपना दूसरा घर मानने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप की साख दांव पर लगी है. साल के अंतिम चंद्र ग्रहण के बाद क्या भाजपा खुद को सियासी ग्रहण से बचा ले जाएगी? क्या पीएम की आज होने वाली रैली भाजपा के रिवाज बदलने के दावे को और शुद्ध करेगी या फिर कांग्रेस के दावे के अनुसार हिमाचल में राज बदलने का रिवाज जारी रहेगा? ये भी दिलचस्प बात है कि जेपी नड्डा से लेकर सुरेश कश्यप तक सभी नेता पीएम मोदी के करिश्माई चेहरे के सहारे अपनी साख बचाने की आस बांधे हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST