Sundernagar Nalwar Mela: हिमाचल पुलिस बैंड 'Harmony of the Pines' के नाम रही मेले की लास्ट कल्चरल नाइट - mandi news hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की पांचवीं व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन जीत लिया. पुलिस बैंड ने जहां देशभक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया वहीं, फिल्मी गानों से भी समा बांध दिया. संध्या में हिमाचली और स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं. पुलिस बैंड ने जब मंच संभाला तो उनका स्वागत श्रोताओं ने सीटियों व तालियों से किया. बैंड ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत से की. इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत पेश कर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला की अंतिम संध्या को अपने नाम कर लिया. अंतिम संध्या में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.