Road collapse in Theog: ठियोग में सड़क धंसने से नेशनल हाईवे-5 हुआ बंद, शुरू किए ये 4 वैकल्पिक मार्ग - SDM Theog Surender Mohan
🎬 Watch Now: Feature Video
ठियोग: जिला शिमला के ठियोग में नेशनल हाईवे के टूटे हिस्से पर सड़क और अधिक धंस जाने के कारण नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है. ठियोग एसडीएम ने सड़क के इस हिस्से में यातायात पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने शिमला से ऊपरी शिमला के लिए ठियोग होकर आने वाले वाहनों के लिए 4 वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. रामपुर किन्नौर की ओर जाने वाले वाहनों को वाया मशोबरा सैंज का वैकल्पिक मार्ग से जाने के निर्देश दिए हैं. रोहड़ू, कोटखाई और चौपाल की ओर जाने वाले वाहनों को सैंज, धमांदरी, फागू संपर्क सड़क और नंगलदेवी धमान्दरी सैंज सड़क का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. नारकंडा, मतियाना से शिमला जाने के लिए नरेल, क्यार्टू, बलदैया, ढली रोड का इस्तेमाल वैकल्पिक सड़कों के रूप में करने को कहा गया है. एसडीएम ठियोग सुरेंद्र मोहन के अनुसार जब तक सड़क के टूटे हिस्से को सही नहीं कर लिया जाता, तब तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. एनएच विभाग और पुलिस को इन आदेशों को लागू करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढे़ं: ठियोग में लैंडस्लाइड, कड़ी मशक्कत के बाद NH-5 हुआ बहाल