1 Seat 2 Minute: चंबा से पवन नैय्यर की पत्नी नीलम नैय्यर आजमाएंगी किस्मत, भतीजे नीरज नैय्यर से मुकाबला - 1 seat 2 minute
🎬 Watch Now: Feature Video
चंबा जिले की चंबा विधानसभा सीट (chamba vidhansabha seat) का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. यहां से बीजेपी ने नीलम नैय्यर को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने नीरज नैय्यर को फाइनल किया है. नीलम नैय्यर और नीरज नैय्यर (Neelam Nayyar VS Neeraj Nayar) करीबी रिश्तेदार हैं. दोनों रिश्ते में चाची भतीजा है. 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. पवन नैय्यर ने नीरज नैय्यर को 1800 से ज्यादा वोटों से हराया था. पवन नैय्यर बीजेपी प्रत्याशी नीलम नैय्यर के पति हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST