बल्ह में नहीं बना तो कहीं नहीं बन पाएगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट- जयराम ठाकुर - जयराम ठाकुर मंडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 19, 2023, 3:34 PM IST

मंडी: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि अगर मंडी के बल्ह में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट मौजूदा स्थान पर नहीं बना तो प्रदेश में अन्य किसी जगह पर बनना भी नामुमकिन है. जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए एक हजार करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है और अब तक एयरपोर्ट के विभिन्न सर्वे पर 10 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल में एयर कनेक्विटी की जरूरत है ताकि पर्यटक आसानी से हिमाचल पहुंच सके. एयरपोर्ट से जुड़े जरूरी सर्वे हमारी सरकार ने करवाए थे और अब भूमि अधिग्रहण होना है. लेकिन कुछ लोग एयरपोर्ट को शिफ्ट करने की अफवाह फैला रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त बड़े विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाती है इसलिये एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का बनना जरूरी है और अगर ये एयरपोर्ट बल्ह में नहीं बनता है तो प्रदेश के दूसरे हिस्से में बनना भी मुश्किल है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से भी बल्ह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण में सहभागिता निभाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.