One Nation One Election: जयराम ठाकुर ने वन नेशन वन इलेक्शन को बताया आज की जरूरत, जगत सिंह नेगी ने गिनाया नुकसान! - Jagat Singh Negi on One Nation One Election
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Sep 2, 2023, 9:40 PM IST
शिमला: वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. जहां बीजेपी वन नेशन वन इलेक्शन को देश के लिए फायदेमंद बता रही है. वहीं, कांग्रेस इसको लेकर सवाल खड़े कर रही है. हिमाचल में भी वन नेशन वन इलेक्शन पर जमकर सियासत हो रही है. वन नेशन वन इलेक्शन को जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देश के हित में सही फैसला करार दिया. वहीं, कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कई सवाल उठाए.
वन नेशन वन इलेक्शन पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे देश का पैसा और समय दोनों बेचेगा. जयराम ने एक देश एक चुनाव का समर्थन किया. उन्होंने कहा पीएम मोदी इस पर बार-बार कहते रहे हैं. अब इसको लेकर विशेष सत्र बुलाया गया है. यदि वन नेशन वन इलेक्शन देश में लागू होता है तो देश का पैसा और समय दोनों बेचेगा.
वहीं, कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि एक प्रदेश के चुनाव में 8-8 चरण लग जाते हैं. एक देश का एक इलेक्शन कराएंगे तो क्या 5-6 महीने साल में चुनाव ही चलता रहेगा. कितना करोड़ों रुपए इस इलेक्शन में खर्च कराएंगे. ऑल रेडी राज्यों में इलेक्टेड सरकार है. जिसके ऊपर इतना पैसा पब्लिक का खर्च हुआ है.