HPBOSE 12TH RESULT: हमीरपुर के छात्रों ने Arts में मारी बाजी, टॉप 10 में शामिल - HPBOSE 12TH RESULT
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. सरकारी और निजी स्कूलों के कई छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह हासिल करने में सफलता पाई है. जिले के कई छात्र टॉप टेन में शामिल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में हमीरपुर के स्कूलों के मेधावी छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. हमीरपुर के न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल के भूमिका ने आर्टस स्ट्रीम में तीसरा स्थान और तनिष्क राणा ने भी आर्ट्स में चौथा स्थान हासिल किया है. वही, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी के आर्टस स्ट्रीम के साहिल ठाकुर ने भी आठवां स्थान हासिल किया है. प्रदेश भर की मेरिट लिस्ट में शामिल होने पर इन छात्रों का स्कूल में स्वागत किया गया. इस दौरान स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें मिठाई खिलाई और बधाई दी.