लापरवाही! पुलिस कर रही कड़ी सुरक्षा का दावा और प्रतिबंधित मार्ग पर पहुंच गई गाड़ी - शिमला में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर पुलिस प्रशासन कड़ी सुरक्षा का दावा कर रहा है, वहीं शुक्रवार को शिमला में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान, जहां पर राज्यपाल, CM और एंबुलेंस के अलावा किसी भी गाड़ी को बिना अनुमति नहीं आने दिया जाता. वहां उत्तराखंड नंबर की एक गाड़ी आ पहुंची. यह गाड़ी हाईकोर्ट चौक की तरफ से शेरे पंजाब होते हुए रिज पर पहुंची. हैरानी की बात है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. गाड़ी के पहुंचने से रिज पर घूम रहे अन्य लोग भी चकित रह गए. जिसके बाद लोगों ने चालक का बताया कि ये प्रतिबंधित मार्ग है और यहां गाड़ियों के आने की अनुमति नहीं है. सवाल ये भी उठाता है कि जब गाड़ी हाईकोर्ट चौक की तरफ से आई, तो वहां पर मौजूद बैरियर पर गाड़ी को क्यों नहीं रोका गया? कल यानी 12 नवंबर को मतदान होना है और पुलिस कड़ी सुरक्षा का दावा कर रही है, लेकिन शुक्रवार को रिज पर पहुंची ये गाड़ी पुलिस के इंतजामों को खुद बयां कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी रिज पर बाहर राज्यों के कई गाड़ियां आ चुकी हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST