Car Accident in Mandi: जल्दबाजी में सड़क पार करते व्यक्ति को बचाने के चक्कर में पलटी कार - Car Accident in Mandi
🎬 Watch Now: Feature Video
शुक्रवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के गुटकर के पास कार में सवार लोगों की जान उस समय हलक में अटक गई, जब एक व्यक्ति की लापरवाही से उनकी कार पलट गई. व्यक्ति की इस लापरवाही का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शोरूम के बाहर एक व्यक्ति खड़ा है. सड़क की दूसरी ओर बाइक सवार उसके इंतजार में खड़ा होता है. इस दौरान सड़क पार करने की जल्दी में वह व्यक्ति सड़क पर दौड़ लगा देता है कि अचानक से एक कार बिलकुल सामने आ जाती है. कार सवार इस व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अपनी कार मोड़ता है और कार सीधा जाकर सड़क किनारे रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़ जाती है और अनियंत्रित होकर पलट जाती है. वहीं, सड़क किनारे खड़ा बाईक सवार व्यक्ति भी भागकर अपनी जान बचाता है. गनीमत रही कि हादसे में सभी सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई. हालांकि गाड़ी और बाईक का इसमें काफी नुकसान हुआ है.
Car Accident in Mandi
ये भी पढ़ें: Mandi Road Accident: दर्दनाक हादसा, सड़क से लुढ़की कार, फौजी समेत दो की मौत