जब HPU में आयोजित धाम में 'पानी बरताने' लगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर... - Himachal Pradesh University
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में हमीर संगम कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक छोटा सा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाथ में पानी का जग और डिस्पोजेबल गिलास पकड़े अनुराग ठाकुर पंगत में बैठे युवाओं को पेयजल दे रहे हैं. इस दौरान पंगत में बैठे छात्र इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, शिमला में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में हमीरपुर जिला से जुड़े छात्रों ने हमीर संगम कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए. इस अवसर पर हमीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम व धाम का आयोजन किया था. इसी धाम में अनुराग ठाकुर पंगत (खाना खाने बैठे लोगों) को पानी बरता (दे) रहे थे. हिमाचल का नाम आए और धाम का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. समारोह चाहे कोई भी हो, यदि धाम लगी हो तो देवभूमि की परंपराओं का दर्शन सबके आकर्षण का केंद्र बन जाता है. अनुराग ठाकुर बेशक केंद्रीय मंत्री के पद पर हैं, लेकिन जैसे ही धाम शुरू हुई, वे खुद को नहीं रोक पाए और पानी बांटने लगे. अनुराग ठाकुर ने छात्र संघ को इस आयोजन के लिए बधाई दी.