'बेशर्म रंग' गाने पर मनाली विंटर कार्निवल में सुंदरियों ने दिखाया फैशन का जलवा - मनाली विंटर कार्निवल में बेशरम रंग गीत
🎬 Watch Now: Feature Video
मनाली विंटर कार्निवल 2023 के तीसरे दिन -1 डिग्री तापमान में देश की सुंदरियां रैंप पर उतरीं. 27 सुंदरियों ने पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने पर कैटवॉक कर फैशन का जलवा बिखेरा. सभी सुंदरियों ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर मिस मनाली विंटर कार्निवल में रंग जमाया. वहीं, दर्शकों की तालियों की गर्माहट ने कार्निवल में जोश भर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST