शहीद अंकेश की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, पिता ने पगड़ी और कोट पहन कर दी बेटे को अंतिम विदाई

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
बिलासपुर: अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन में शहीद हुए बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के 22 वर्षीय 19 जैक राइफलमैन अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह (mortal remains of ankesh) रविवार को उनके पैतृक जिले बिलासपुर पहुंच (Martyr Ankesh body reached Bilaspur) गई. शहीद का पार्थिव देह पहुंचते ही, पिता बांचा राम, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग के साथ-साथ सैकड़ों क्षेत्रवासियों की आंखें नम हो गई. बांचा राम इस दौरान कोट, पेंट, टाई और सिर पर टोपी लगाए हुए थे. पार्थिव शरीर आते ही वहां शहीद अंकेश भारद्वाज अमर रहे के नारे लगने लगे. शहीद अंकेश के सम्मान में 300 फिट तिरंगा यात्रा दधोल से शुरू की गई है. इसके अलावा युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दी. शहीद अंकेश भारद्वाज का पार्थिव शरीर मुक्ति धाम के लिए रवाना हो गया है. शहीद के पिता स्वयं पगड़ी पहन कर दूल्हे के पिता की तरह तैयार हुए है. पिता पांचा राम खुद सेना में रहे हैं. वे कहते हैं कि भारत मां की सेवा करते हुए मेरा लाल शहीद हुआ है. उसके जाने का दुख है, लेकिन बलिदान पर गर्व है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.