अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: हिमाचली कलाकारों के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या - cultural program organised in mandi
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival ) में सांस्कृतिक संध्या (cultural program organised in mandi) का भी आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत सिंह और पंजाबी गायिका हरप्रीत कौर के नाम रही. दोनों कलाकारों ने एक के बाद एक गाने पेश कर पंडाल में बैठे सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. हिमाचली गायक इंद्रजीत सिंह ने लाड़ी शावणिए, सोलमा' साजा लागा माघे रा, बुधुआ मामा इत्यादि गाने गाकर खूब समा बांधा. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नाचन विधायक विनोद कुमार बतौर मुख्य अतिथि ने शिरकत की. शिवरात्रि महोत्सव इस बार 2 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST