हिमाचल में कोरोना से हुई मौत के चिंताजनक आंकड़े - Health Minister Dr. Saizal
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में अधिकतर मौतें उन लोगों की हुई हैं जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, या फिर ऐसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिसे अस्पताल पहुंचने में देरी हुई है. 8 अक्टूबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में 229 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, इनमें से 171 को किडनी, शुगर, कैंसर, निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियां थी. जिसकी वजह से इन लोगों की मौत हुई. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इनमें से 5 लोगों की मौत घर पर ही हो गई है जबकि 22 अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे.